पारदर्शिता व भ्रष्टाचारमुक्त सेवा के लिए सतर्कता आवश्यक: कुलश्रेष्ठ

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त सेवा के लिए सर्तकता आवश्यक तत्व है। प्रत्येक कर्मचारी को हर स्तर पर इसके लिए स्वयं व औरों को भी सर्तक एवं जागरुक करने की जरूरत है। सोमवार को दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ रेलवे मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य सतर्कता प्रबंधन के माध्यम से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है।

मौजूदा वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय भ्रष्टाचार मिटाएं, एक नया भारत बनाएं है। 3 नवंबर तक चलने वाले इस सतर्कता सप्ताह के उद्घाटन दिवस के दौरान दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ ने रेलवे रेलवे कर्मचारियों को ईमानदारी की प्रतिज्ञा दिलाई। 

कार्यक्रम के दौरान वहां मुख्य सतर्कता अधिकारी, अपर महाप्रबंधक पी.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक जे.जे. पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

इस दौरान स्वागत भाषण में पांडेय ने कहा भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए सभी का सतर्क रहना जरूरी है। मुख्य अतिथि एवं आरडीएसओ के पूर्व महानिदेशक वी. रामचंद्रन ने वहां मौजूद लोगों को सतर्कता जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विजिलेंस बुलेटिन-2018 जारी किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *