निशुल्क नेत्र जांच शिविर
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18
राजांना कंटी वेलुगु योजना के तहत यहाँ पर बुधवार को नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। जिसमें जरूरतमंद लोगो को चश्मे बाटे गए। यह कार्यक्रम क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन में किया आयोजित किया गया।
स्थानीय वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के इंचार्ज वेलूरु महेश ने सभी जरूरतमंद लोगों को चश्मे बाटे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि शहर के विधायक डॉ पि अनिलकुमार यादव ने आपने निजी राशि से पुरे शहर के सभी डिवीज़न में राजांना कंटी वेलुगु कार्यक्रम का आयोजन कर जरुरत मंद लोगो के लिए निशुल्क नेत्र जाँच, आँखों के ऑपरेशन और साथ साथ आव्यशक लोगो को निशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राजांना गुंडे भरोसा (राजांना ह्रदय जाँच शिविर) कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत निसहाय लोगो को निशुल्क ह्रदय जाँच और ह्रदय सम्बंधित ऑपरेशन कराया जाएगा।