निवार तूफ़ान में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दे जगन सरकार : अब्दुल अजीज
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
तेलुगु देसम पार्टी के जिला मुख्य कार्यालय में बुधवार को जिला प्रभारी अब्दुल अजीज ने संवादाता सम्मलेन आयोजित कर निवार तूफ़ान के दौरान नष्ट हुई फसलों के मुआवजे को लेकर सरकार पर बरस पड़े। जगन सरकार द्वारा किये गए वादों को एक बार फिर से याद दिलाया।
सभी किसानो ने सरकार से आशा थी की संक्रांति जैसे बड़े पर्व पर सरकार उन्हें इस संकट की घडी से उबरेगी। क्यों की आंध्र प्रदेश में जब तितली तूफान से किसानो की खेती को नुकसान पहुंचा था तब विपक्ष में बैठी जगन सरकार ने किसानो को एक एकड़ की खेती की निक्सन पर 30 हज़ार रूपए प्रत्येक एकड़ रूपए देने की मांग की थी।
अब तो उनकी ही सरकार सत्ता में है अब सरकार हाथ पर हाथ धार कर क्यू बैठी है। 28 नंबर पर जियो नंबर 127 जारी किया गया था, जिसमें से 722649 किसानों, 459608 हेक्टेयर और 601 करोड़ रुपये किसानों को जारी किए गए थे। इसमें किसानो को औसतन 5,450 रुपये तक ही मिल रहे है।
उन्होंने कहा कि अतीत में जब जगन मोहन रेड्डी विपक्ष के नेता थे तब उन्होंने प्रति एकड़ 30,000 रुपये देने की मांग की थी। राज्य का कुल क्षेत्रफल 26708 हेक्टेयर है और 51527 किसानों ने कहा कि निधि 44 करोड़ है। नेल्लोर को देखें तो नेल्लोर में प्रभावित किसानों की संख्या 3786 है।
उन्होंने कहा कि 786700 किसानों ने लगभग 30,000 हेक्टेयर को खो दिया था, जबकि 3,000 हेक्टेयर को बंद कर दिया गया था। तेदेपा ने फसलों के नुकसान को लेकर सरकार के खिलफ आंदोलन के लिए भी तैयार है। देश के अन्न दाता किसानो है इस बात का आव्यश ध्यान रखना चाइये।