दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव 14 नवंबर को

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए 14 नवंबर चुनाव होंगे. ये चुनाव दिल्ली नगर निगम की साधारण बैठक में होगा. बैठक 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
मेयर का पद एससी के लिए रिजर्व

एमसीडी के मेयर पद के लिए चुनाव पिछले छह महीने से लंबित चल रहा था. पिछले हफ्ते ही मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने की बात कही थी. मेयर चुनाव के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा भी हुआ था. तीसरा कार्यकाल एससी के लिए रिर्जव है. यानी मेयर पद पर एससी समुदाय के पार्षद को ही चुना जाएगा.

साल 2022 फरवरी में आम आदमी पार्टी एमसीडी सत्ता में शैली ओबेरॉय को मेयर और आले मुहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर बनाया गया. साल 2023 में भी इन्हीं दोनों लोगों को मेयर और डिप्टी मेयर चुना गया था. लेकिन साल 2024 में एमसीडी एक्ट के मुताबिक चुनाव के तीसरे साल मेयर और डिप्टी मेयर पर अनुसूचित जाति से रहेगा.

अप्रैल में AAP-BJP ने घोषित कर दिया था उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने अप्रैल में ही अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. अप्रैल में आप ने मेयर उम्मीदवार महेश खिची देव नगर में वार्ड नंबर 84 से पार्षद हैं. जबकि डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज हैं जो अमन विहार में वार्ड नंबर 41 से पार्षद हैं. दूसरी तरफ बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार किशन लाल और डिप्टी मेयर पद के लिए नीता बिष्ट को घोषित किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *