दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान शुरू

INN/New Delhi, @Infodeaofficial

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विधानसभा चुनावों का चुनावी बिगुल बजाते हुए आज भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान के साथ सभी सात संसदीय क्षेत्रों में सात वेन हरी झंडी दिखाकर रवाना की। प्रत्येक वेन में एक खाली कुर्सी रखी गई है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है और दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है, यह पूछेंगे। कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले दिल्ली की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर कांग्रेस घोषणा पत्र न्याय संकल्प में सम्मिलित करेगी।

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस पार्टी ने कनॉट प्लेस में मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा की, जिसमें जनता के बीच एक खाली कुर्सी रखकर घोषणा की थी कि जिस प्रकार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में अरविन्द केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली की सरकार चला रही है। दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी कि बदहाल हो चुकी दिल्ली की बेहतरी कैसे होगी। क्योंकि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर जनता बैठाती है, इसलिए हमने दिल्ली की जनता के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों में जनता के विचार लेने के लिए खाली कुर्सी रखकर वेन भेजी है। दिल्लीवालों के भी कुछ सपने है, भविष्य की सोच है। वेनों पर दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ और हाथ बदलेगा हालात जैसे नारे लिखे हुए है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुशासन और भाजपा की तानाशाही को कैसे खत्म कर सकते है, अब सब कुछ दिल्ली की जनता बताऐगी। उन्होंने कहा कि इनके मुख्यमंत्री, मंत्री जेल में रहे, विधायकों का जेल आना जाना लगा रहता है। अगर देखें तो दिल्ली सरकार की निष्क्रियता और भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली पूरी तरह रुक गई है।

देवेन्द्र यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित जिला अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, पूर्व विधायक, निगम पार्षद, पूर्व निगम पार्षद, विधानसभा वे निगम प्रत्याशियों से अपील की कि हाथ बदलेगा हालात की मुहिम में दिल्लीवालो आओ दिल्ली चलाओ वेन में जनता की खाली कुर्सी पर जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक लोगों से बातचीत करके दिल्ली कैसे चलानी है, हर विषय पर चर्चा करनी है, उनके सुझाव लेने है। दिल्ली की जनता से महंगाई, बेरोजगारी, बदहाल दिल्ली, ढांचागत व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, परिवहन, टूटी सड़कें, कानून व्यवस्था, सामाजिक कल्याण, महिला सुरक्षा, बच्चों में फैलता कुपोषण, हर वर्ष मानसून के दौरान जल भराव के कारण मरते लोग, भरी हुई नाली और नाले और हर वर्ष डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से मरते लोग क्यों मर रहे है। कांग्रेस कार्यकर्ता बाजारों, कालोनियों के चौक, रिहायशी क्षेत्रों की गलियों में दुकानदारों, रेहड़ी पटरीवालों, ऑटो टैक्सी, मजदूरों, कामगार, युवाओं, महिलाओं, किसानों, आरडब्लूए हर विषय पर जनता से सलाह और सुझाव मांगे।

सभी सात संसदीय क्षेत्रों में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और अ0भा0क0कमेटी के सचिव सुखविंदर सिंह डैनी ने सभी वेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पूर्व सांसद रमेश कुमार, अ0भा0क0कमेटी के सचिव अभिषेक दत्त, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ और डा0 नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हसन अहमद, भीष्म शर्मा, कुंवर करण सिंह, हरी शंकर गुप्ता, आसिफ मौहम्मद खान, विजय लोचव, अमरीश गौतम और सुरेन्द्र कुमार, अ0भा0क0कमेटी प्रवक्ता आलोक शर्मा, मेनिफेस्टों कमेटी के कन्वीनर चतर सिंह, निगम पार्षद हाजी जरीफ, जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल, मनोज यादव, धर्मपाल चंदेला, गुरचरण सिंह राजू, इन्द्रजीत सिंह, जुबैर अहमद, विरेन्द्र कसाना, विष्णु अग्रवाल, दिनेश कुमार, जावेद मिर्जा, सतबीर शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, सेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *