झारखंड में एनडीए में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग फाइनल

एनडीए कभी भी कर सकता है अपने उम्मीदवारों का एलान

INN/Ranchi, @Infodeaofficial

झारखंड में सभी राजनीतिक दलों के लिए 24 की चुनौती इस समय प्रमुख लक्ष्य और एजेंडा है। सभी दल इस बार बेहतर तालमेल और तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। एनडीए गठबंधन में जहां सीट शेयरिंग लगभग फाइनल हो चुका है वहीं इंडी गठबंधन में इस पर अभी संस्पेंस बरकरार है।

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार दो बड़े गठबंधनों के बीच महा मुकाबला तय है। एक तरफ एनडीए तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन चुनावी रण क्षेत्र में उतरने को तैयार हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर फार्मूला लगभग तैयार हो चुका है। भाजपा के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी हिमन्त बिस्वा सरमा ने बताया कि तय फार्मूले के मुताबिक सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन गई है।

श्री सरमा ने साफ तौर पर कहा कि सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सीट से ज्यादा महत्वपूर्ण एक साथ चुनाव लड़ना है। श्री सरमा ने यह भी बताया कि भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

इधर एनडीए जहां उम्मीदवारों की सूची जारी करने की तैयारी में है वहीं अबतक इंडी गठबंधन सीट शेयरिंग पर ही अटगा है। इस सिलसिले में बैठकों और मुलाकातों का भी दौर जारी है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं। काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और जेएमएम प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे ने कहा कि जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी।

झारखंड में पिछले कई महीनों से सियासी हलकों में खूब गर्माहट दिख रही है। यात्राओं और चुनावी दावपेंच में भी सभी दलों ने खूब ताकत झोंकी हैं। यह चुनाव दलों के दावों और वायदों का भी टेस्ट होगा जो पिछले पाँच सालों से राजनीति के गलियारे से गाँव की गलियों में गूंज रहे हैं। रांची से विकास के साथ मैं दिवाकर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *