जिला में मंत्री ने किया पर्यटर्न

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @jainvikram18

 

हाँ पर शुक्रवार को शहर के जिला कलेक्टर कार्यालय के पास महबूबखान पार्क के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे राज्य के शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पि नारायणा।

इस दौरान उन्होंने कहा की राज्य की सभी 110 नगर पालिकाओं में पार्क का पुनरोद्धार के साथ साथ आव्यशक मौलिक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही ही। इस के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रूपए की राशि भी आवंटित की है।

अमृत योजना के साथ साथ क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलोपमेन्ट की निधि से यहाँ विकास कार्य किया।

इस पार्क में वाकिंग के लिए, प्लेग्राउंड के साथ साथ युवाओ ओपन जिम के उपकरण भी लगाए गए है जिस से युवा भी प्रति दिन पार्क में आकर मानसिक और शारीरिक रोग से मुक्त हो सके।

नेल्लोर जिला में 71 पार्क में से 50 पार्क के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। 31 मार्च 2019 तक जिला में सभी पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से हो जायेगा। जिला भर में भूगर्भ जलनिकिसी का कार्य पूरा होने के बाद सड़क निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। 450 किलोमीटर की सड़क निर्माण में अभी तक 100 किलोमीटर की सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो चूका है। राज्य सरकार द्वारा जिला में कई विकास कार्य को शुरवात की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *