जंगल में लगी आग के कारणों की जांच करेंगे अतुल्य मिश्रा
आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
हाल ही में तमिलनाडु के तेनी जिले के बोडी रेंज के कुरंगनी जंगल में लगी आग के कारणों की जांच की जिम्मेदारी राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अतुल्य मिश्रा दी गई है। वे इन इलाकों में ट्रेकिंग की सम्भावना पर भी जांच करेंगे। पर्यावरण व वन्य सचिव मोहम्मद नसीमुद्दीन द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई जो काफी दुखद है। जंगल में आग लगने की घटना के कारण और ट्रेकिंग के लिए वन विभाग से अनुमति ली गई थी या नहीं इन सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। आग कैसे लगी इसके कारणों के बारे में भी पता लगाया जाएगा। मिश्रा राज्य के राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव हैं।
इसके अलावा ट्रेकिंग के आयोजकों की तरफ से ट्रेकिंग सुविधाओं में क्या कमी थी इन सभी के बारे में जांच की जाएगी। वहीं जगली इलाके में ट्रेकिंग की अनुमति को लेकर नए नियामकों के निर्धारण पर भी काम किया जाएगा। इन परिस्थितियों से बचने के लिए क्या काम किए जाएं इस बारे में भी विचार किया जाएगा। मिश्रा को इस जांच रिपोर्ट को दो माह में राज्य सरकार को देना है।