गरीबो को घर देने के नाम पर मज़ाक ना करे वाईएसआर कांग्रेस: श्रीनिवासुलु रेड्डी
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोर में मंगलवार को तेलुगु देसम पार्टी ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नीतियों के खिलाफ सड़को पर प्रदर्शन किया। तेदेपा के सिटी इन-चार्ज के श्रीनिवासुलु रेड्डी के नेतृत्व में हाउसिंग फॉर आल के तहत गरीब लोगो को दी जा रही (432 स्क्वायर फ़ीट) 6 आँकनाम जमीन को (864 स्क्वायर फ़ीट) 12 आँकनाम देने की मांग की।
शहर के वीआरसी सेंटर, गाँधी भोम्मा सेंटर, आत्मकूर बस स्टैंड और पुलिया बोम्मा के पास अलग अलग तेदेपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। श्रीनिवासुलु रेड्डी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार ने लोगों के विचारों और उनकी इच्छाओं को ध्यान में नहीं रखा तो जनता आने वाले चुनावो में इसका बदला उनके खिलाफ मतदान कर लेगी।
सरकार इन गरीब लोगों को जो घर दे रही है वह निचले इलाको में दे रही है जहा जल जमाव की समस्या रहती है। सरकार ने जहा 12 आँकनाम देने का वादा किया था उसके बदले 6 आँकनाम का घर दे रही है। सरकार को गरीब लोगो को घर देना चाहिए ना की जमीन। गरीब परिवार जमीन को लेकर क्या करेगा। उनके निर्माण के लिए पैसे कैसे जुटाएगा। इस तरह से एक गरीब के घर का सपना अधूरा ही रहे जायेगा।