केन्द्र सरकार दूरदर्शन और आकाशवाणी के सुदृढ़ीकरण पर दे रही जोर: डॉ0 मुरूगन
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री डॉ एल0 मुरूगन का झारखंड दौरा सम्पन्न
केन्द्रीय राज्यमंत्री आकाशवाणी के श्रोताओं से भी हुए रूबरू
आईएनएन/पलामू, @Infodeaofficial
केन्द्रीय सूचना और प्रसारण सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ एल0 मुरूगन ने झारखंड दौरे के क्रम में बुधवार को डाल्टनगंज में दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्र का भ्रमण किया । पलामू के तीन दिवसीय दौरे के आखिरी दिन उन्होने क्षेत्र भ्रमण भी किया। झारखंड दौरे के अंतिम दिन केन्द्रीय सूचना और प्रसारण सह संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ एल0 मुरूगन ने बुधवार को डाल्टनगंज में दूरदर्शन और आकाशवाणी केन्द्रों का भ्रमण किया।
इस मौके पर डॉ0 मुरूगन ने स्थानीय लोक कलाकारों से भी संवाद किया । वे आकाशवाणी के श्रोताओं से भी रूबरू हुए और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आकाशवाणी और दूरदर्शन के ढांचागत संरचना के विकास तथा प्रोडक्शन के कामों को आगे बढ़ाया जा रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आकाशवाणी पर स्थानीय लोगों की रुचि के अनुरूप कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है ।
डॉ मुरूगन ने डाल्टनगंज दूरदर्शन केन्द्र भ्रमण के क्रम में स्टूडियो को भी देखा। मौके पर सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत विभिन्न इकाइयों के प्रमुख और अधिकारी भी मौजूद थे । स्थानीय कलाकारों ने उनके स्वागत में नृत्य की प्रस्तुति दी ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ मुरूगन ने कहा कि केन्द्र सरकार दूरदर्शन और आकाशवाणी के सुदृढ़ीकरण पर जोर दे रही है। डॉ0 मुरूगन ने कहा कि दूरदर्शन के जरिये विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की संस्कृति को देश और दुनिया में पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में उन्होंने बुधवार को मोहम्मदगंज में रेल परियोजना का भी निरीक्षण किया। इससे पहले मंगलवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री ने पलामू में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा की। साथ ही सुशासन सप्ताह को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पलामू से जसप्रीत सिंह के साथ दिवाकर कुमार की रिपोर्ट ।