कल से शुरू होगा देश भर में कोरोना टीकाकरण
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
देशभर में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शनिवार से शुरू होगा। इस टीकाकरण अभियान को लेकर नेल्लोरे जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू ने अधिकारियो के साथ शुक्रवार को बैठक की।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा की जिले के 26 केंद्रों में आयोजित किए जाने वाले कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
शुक्रवार सुबह जिला कलेक्टर के कैंप कार्यालय में कोविड टीकाकरण के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर, जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और प्रत्येक कोविड टीकाकरण केंद्र में कार्यक्रम को जीवंत बनाना चाहते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि टीकाकरण से संबंधित लोगों को एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाए।
नेल्लोर में कुल 38,500 डोस पहुंचे है। जिला भर के कुल 26 स्वस्थ केन्द्रो से प्रति दिन 100 लोगो को टिका दिया जायेगा। पहले चरण में टीकाकरण सम्बंधित 32 हज़ार लोगो की जानकारी को ऑनलाइन में दर्ज की गयी है।
इस टीकाकरण की प्रक्रिया के लिए प्रत्येक केंद्र में 5 टीकाकरण अधिकारियो को नियमित किया गया है। पहले चरण में जिन लोगो को टिका दिया जायेगा उनकी जानकारी लेकर 28 दिनों के बाद दूसरा डोस दिया जायेगा।