एयरपोर्ट पर बम की अफवाह मामले में दो गिरफ्तार
आईएनएन, नई दिल्ली; @infodeaofficial;
चेन्नई. एयरपोर्ट पर रविवार रात बम की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी का माहौल फैल गया। मामले की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों की नींद उड़ा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने बीती रात फोन कर एयरपोर्ट प्राधिकरण के कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी कि एयरपोर्ट परिसर में बम लगा हुआ है, जो कभी भी फट सकता है। सूचना के मिलने के तुरंत बाद अधिकारी हरकत में आए और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पड़ताल में यह धमकी अफवाह साबित हुई।
पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ का इस्तमाल कर बिना समय गंवाए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। रविवार रात को पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि एयरपोर्ट में बम लगाया गया हैै। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ बल ने खोजी कुत्तों के साथ एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कॉल करने वाले का पता लगाया तो पल्लीकरनै के सरवणन और उसके साथी दिबानंद का नाम सामने आया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।