एएआईबी ने शुरू की विमान दुर्घटना मामले की जांच

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

यर इंडिया का विमान जो की त्रिचि हवाईअडडे पर उड़ान भरने के दौरान दिवार से टकरा गया था इस मामले की जांच एएआईबी ने शुरू कर दी है। आधिकारिक तौर पर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहायक निदेशक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में ब्यूरो के अधिकारी मंगलवार को तिरुचि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और जरूरी सबूत भी इक्टठा किए।

सूत्रों के अनुसार टीम घटना के दौरान पायलट और नियंत्रण कक्ष के बीच हुई वार्ता की भी जांच करेगी। इसके अलावा अधिकारी सभी संबंधित विभाग के लोगों से भी पूछताछ करेंगे और मौसम विभाग की रिपोर्ट देखेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह घटना उस वक्त की है जब 136 यात्रियों के साथ उड़ान भरने के दौरान विमान हवाईअड्डे के परिसर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर गई थी। विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। फिर विमान की मुम्बई एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई थी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *