उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सूरजगढ़ के काजड़ा में किया नवोदय विद्यालय का दौरा
INN/Jaipur, @Infodeaofficial
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर झुंझुनूं जिले के काजड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे। वे अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित किया और नई शिक्षा नीति पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपराष्ट्रपति ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति की जवाबदेही है और यह समाज में समानता लाने का सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं जैसे वेद, उपनिषद और पुराणों का उल्लेख करते हुए अनुशासन और राष्ट्रवाद को सर्वोपरि रखने की अपील की। उपराष्ट्रपति ने कहा, “हमारा भारत विश्व में सबसे प्यारा देश है। अपने गृह जिले झुंझुनूं में आना हमेशा विशेष अनुभव होता है।”
इस अवसर पर उन्होंने नई शिक्षा नीति को “गेम चेंजर” बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
राज्य के शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा की भी उपराष्ट्रपति ने प्रशंसा की। विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने शिक्षा की भूमिका पर जोर देते हुए इसे समाज में परिवर्तन और असमानता समाप्त करने का सबसे प्रभावी माध्यम बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।