आपदा आने पर साथ मिलकर काम करने की जरूरत
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
नगर के महापौर अब्दुल अज़ीज़ ने नगर निगम कार्यालय में अग्निशमन दल के अधिकारियो के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा की आपदा आने पर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
प्राकृतिक आपदाओं के समय अग्निशमन के अधिकारी सदा अलर्ट रहते है। इस दौरान महापौर अब्दुल अजीज ने 9 लाख की कीमत वाली 25 पॉवर सॉस अग्निशमन अधिकारियों को सौंप दी।
इससे आपदा के समय सड़क पर पड़े किसी भी तरह के बड़े पेड़ो को हटा कर यातायात वव्यस्था को ठीक कर सके।