आतंकी कैंपों पर हमले के बाद देश में जश्न जैसा माहौल

विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18

भारतीय वायु सेना द्वारा एलओसी पर आतंकी कैंपों पर हमले के बाद देश में जश्न जैसा माहौल था। जिले में मंगलवार की सुबह वीआरसी सेंटर में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने अपने नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खूब जश्न मनाया।

इस जश्न में उनके साथ एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी श्याम प्रसाद ने मिलकर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान आतिशबाजी की गई और लोगों के बीच में मिठाई का वितरण भी किया गया।

सभी ने इसे कड़ी कार्रवाई बताते हुए इसकी सराहना कर रहे हैं। एबीवीपी के सचिव कौशिक ने कहना है कि भारत ने जवानों की शहादत का बदला लिया है जिसकी जरूरत थी।

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर बड़ी कार्रवाई की है। मिराज-2000 के 12 विमानों ने एलओसी पार कर आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए।

इससे वहां मौजूद सभी आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए। यह हमला मंगलवार सुबह 3:30 पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *