अम्मा वोडी’ योजना की दूसरी किस्त का हुआ शुभारंभ
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
सोमवार को नेल्लोर ‘वाईएस जगन अम्मा वोडी’ योजना की दूसरी किस्त का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने किया। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कंप्यूटर का बटन दबाकर अम्मा वोडी राशि को सीधे महिलाओं के खातों में कुल .6,673 करोड़ रुपये जमा किये। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1,76,589 महिलाओं को लाभ मिलेगा। पिछले साल 42,24,302 महिलाओं को अम्मा ओडी की रकम दी गई थी। इस साल 44,00,891 लोगों को दिया या जा रहा है। वाईएस जगन अम्मा ओडी की दूसरी किस्त महिलाओं के खाते में जमा होंगे।
पहले मुख्यमंत्री वाईएस जगन सुबह ताडेपल्ली कार्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिए नेल्लोर पहुंचे। इसके बाद नेल्लोर पुलिस परेड ग्राउंड में गये। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए नेल्लोर के श्री वेणुगोपाल स्वामी कॉलेज मैदान पहुंचें। वहां स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अम्मा ओडी योजनाओ के स्टॉल पर बच्चो से बात की और वाईएसआर गोरुबिद्दा के स्टॉल का निरिक्षण किया। बाद में मंच पर वाईएस राजशेखर रेड्डी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और द्वीप प्रज्योलित कर कार्यक्रम की शुरवात की।
इस दौरान मंच पर अरिष्टा नमक बालिका ने मुख्यमंत्री को जगन मामा केहा कर कहा की उनके द्वारा शुरू की गयी योजनाओ से मेरे जैसी कई गरीब बच्चियों के भविष्य को सुधरने का एक मौका मिला है। अब हम भी स्कूल जा रहे है और स्कूल के लिए आव्यशक किताबे,स्कूल ड्रेस,शू,अन्य सामग्री भी सरकार द्वारा दी गयी है।
एक लाभार्थी महिला वेंकटरमणम्मा ने मंच पर कहा मेरे चार पुस्तों में किसी के पास पक्के माकन या कोई जमीन नहीं है और ना ही उनके परिवार में किसी ने पढ़ाई की है। जब से जगन मोहन रेड्डी की सरकार आयी है तक से उनके जीवन की रूप रेखा बदल गयी है। उन्हें पक्के माकन मिले है। बच्चो के भविष्य में सुधरने के लिए नाडु नेडू कार्यक्रम के तहत बच्चो के लिए पढ़ाई की पूरी वेवस्था की गयी है। इसके लिए राज्य की हर एक माँ उनकी आभारी है।
मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की सत्ता में आये उनकी सरकार को 19 महीने हुए है और इन 19 महीनो में सरकार ने अपने द्वारा दिए गए सभी चुनावी वादों नवरत्नालु को पुरे किये। उन्होंने यहाँ योजना इस लिए बनाई ताकि गरीब तबकों के बच्चों को काम पर भेजने के बजाये स्कूलों में भेजे।
पैदल यात्रा के दौरान जब उन्होंने लोगो से बात की थी तब उन्हें कई महिलाओ ने बताया था की उनके बच्चे स्कूल नहीं काम पर जाते है तब ही उन्होंने ठान लिया था की जब उनकी सरार सत्ता में आएगी तब सरकार बच्चो के भविष्य के लिए नई योजनाओ की शुरवात करेंगे। इसी के तहत इन नयी योजनाओ का शुभारम्भ किया। सरकार के इस फैसले से सरकारी स्कूलों में बच्चो की संख्या धीरे धीरे बढ़ रही है। पहले सरकारी स्कूलो में पढ़ाई ही नहीं बल्कि पूरी वेवस्था भी ख़राब थी। शोचालय भी नहीं थे पर हमारी सरकार के आने के बाद नाडु नेडू के तहत कई स्कूलो में शौचालय , कक्षाओं में भी बदलव लाये गए है।
मुख्यमंत्री ने एक और नई घोषणा की अगले साल अम्मा ओडी की किस्त के दौरान सभी माताओ से कहा की 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए दो विकल्प दिए जायेंगे। जिस में अम्मा ओडी के तहत 15 हज़ार रूपए चाइये या पढ़ाई के लिए लैपटॉप। कोरोना काल में कई निजी स्कूलो में ऑनलाइन कक्षए चली और जिन के पास स्मार्ट फोन या लैपटॉप थे उन्होंने पढ़ाई की और गरीब परिवार वालो के पास ना ही इंटरनेट था और ना ही स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप जिस से कई बच्चो को निराश होना पड़ा। पर अगले साल इस तरह की समस्या पैदा नहीं होगी। अगर लैपटॉप 7 दिनों के अंदर ख़राब हो जाये या काम करना बंद करदे तो नज़दीकी सचिलाये से मिलकर उनके लैपटॉप की सर्विस या रेप्लस की वेवस्था की जाएगी।