सामायिक ज्ञान से बेहतर ऊर्जा उदगम: बनवारी लाल

आईएनएन/चेन्नई@Infodeaofficial     
सामायिक ज्ञान बेहतर ऊर्जा का उदगम होता है। इसलिए यह जरूरी है कि हम किसी एक प्रोजेक्ट को करते समय कई लाभकरी शोध करे। यहां इंडियन सोसाइटि ऑफ सीस्टम फॉर साइंस एंड इंजीनियरिंग के श्रीहरीकोटा चेन्नई चेप्टर द्वारा आयोजित लार्ज स्केल मल्टि डीसीप्लीनरी सीस्टम ऑफ नेशनल सिगनीफेंस पर आयोजित राष्ट्रिय स मेलन के दौरान अपने अभिभाषन में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि व्यवस्था को प्रभावी और प्रभावी लागत को ध्यान में रखकर ऐसी प्रणाली का विकास किया जाय जो कि विशेषज्ञों से निरंतर चर्चा के बाद ही हांसिल किया जा सकता है।
आज हमारे पास अंतरिक्ष, समुद्र विज्ञान, रक्षा प्रणाली, ऊर्जा प्रणाली, पर्यावरण प्रणाली, सिस्टम इंजीनीयरिंग विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ मौजूद हैं। हमे इनके अनुभव और ज्ञान का सामायिक लाभ उठाने की जरूरत है। मैने कई ऐसे वैज्ञानिक और शोधकर्ता को जानता हुं जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया है। अगर ये चाहते तो वे बाहर कहीं विदेश में अपनी सेवा देकर अच्छे पैसे कमा सकते थे पर उन्होंने देश के प्रति अपने ज्ञान को समर्पित करना ज्यादा उचित समझा। आज के वैज्ञानिकों को मै यही संदेश दुंगा कि वे अपने ज्ञान से बृहद स्तर पर लाभ पहुंचाने वाले प्रयोगों पर काम करें, जिससे देश का कल्याण व विकास हो।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *