आईएनएनचेन्नई@infodeaofficial; शिक्षा और शोध के लिए रेटिंग देने वाली संस्था कयूएस आई-गेज ने वीआईटी वेल्लोर को सबसे ऊंची रेटिंग डायमण्ड दी गई। वीआईटी वेल्लोर के वाइस प्रेसिडेंट श्री जी वी सेल्वम ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से डायमण्ड प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस मौके पर नैक के चेयरमैन प्रो वीरेंद्र एस चौहान और कयू एस यूके के निदेशक बेन सौटर, कयू एस-इरा फाउंडेशन के सीईओ अश्विन फर्नांडीज और कयू एस आई-गेज सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन ऐस वी रंगनाथ मौजूद थे। कयू एस ने भारत में पहली बार उच्च शिक्षा के कयू ऐस आई गेज रेटिंग लांच की है।
वीआईटी वेल्लोर को शिक्षा और शोध के उच्च सम्मान से सम्मानित किया गया
by
Leave a Reply