रोजगार परक शिक्षा के ​लिए निफ्ट डिग्री के अलावा शुरू करे डिप्लोमा कोर्स: गिरीराज सिंह

INN/Chennai, @Infodeaofficial

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) में सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरीराज सिंह ने रविवार को तरमणि स्थित निफ्ट के चेन्नई परिसर का दौरा किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा ​कि पहले भारत के पास कोई फैशन पूर्वानुमान उपकरण नहीं होने के कारण उसे दूसरे देशों पर निर्भर होना पड़ता था, लेकिन प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और निफ्ट के समर्पण की बदौलत आज हमारे पास अपना खुद का फैशन पूर्वानुमान उपकरण मौजूद है। निश्चित रूप से फैशन के क्षेत्र में यह आत्मनिर्भर भारत के लिए यह एक गौरवपूर्ण कदम है।

सवागुना बढ़ जाएगी कर्मचारियों की संख्या

उन्होंने आगे कहा कि ‘2030 तक कपड़े का बाज़ार करीब 350 बिलियन डॉलर का होगा। इसके लिए हम ​किसानों से लेकर उद्योगपतियों तक से बात कर रहे हैं। आने वाले 5-6 सालों में निश्चित रूप से कपड़ा उद्योग इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर लेगा। वर्तमान में कपड़ा उद्योग कार्यरत कर्मचारियों की संख्या करीब 4.6 करोड़ है, जो 2030 तक बढ़कर 6 करोड़ हो जाएगी।

हर नागरिक को वस्त्र उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता

कपड़ा निर्यात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘निर्यात के साथ-साथ हमें देश के भीतर मौजूद चुनौतियों की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है। हमारे देश में हर साल करीब 2 करोड़ बच्चे जन्म लेते हैं। हर साल हमारे देश की आबादी आस्ट्रेलिया की कुल जनसंख्या के बराबर बढ़ जाती है। हमारी पहली प्राथमिकता देश के हर नागरिक को वस्त्र उपलब्ध कराना है। भले ही यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इस मुद्दे पर हम पूरी शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं।’

तकनीकी के साथ एआइ का उपयोग बढ़ाने पर जोर

ज्ञान के साथ धनोपार्जन करने के लिए निफ्ट के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘यहां आने के बाद मैंने देखा कि दूसरे वर्ष की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे अपना खर्च निकालने का भी प्रयास कर रहे हैं। विद्यार्थियों का यह प्रयास सराहनीय होने के साथ-साथ अनुकरणीय भी है और निश्चित रूप इन्हें प्रोत्साहित भी किया जाना चाहिए।’ इस दौरान उन्होंने तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंजेलिजेंश (एआइ) का उपयोग पर भी जोर देने के लिए कहा। इसके अलावा कम समय में रोजगार परक शिक्षा प्रदान करने के ​लिए उन्होंने डिग्री के अलावा कम समय के डिप्लोमा कोर्स शुरू करने पर भी विचार करने के ​लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *