महिला उद्यमी के सफलता की सम्भावना ज्यादा

श्रेया जैन, आईएनएन/चेन्नई, @shreyaj44299583

क महिला यदि उद्यम शुरू करती है तो उसके सफलता की सम्भावनाएं काफी ज्यादा होती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि महिलाएं घर हो या बाहर उनपर कई जिम्मेदारियां होती हैं और उन्हें हर जिम्मेदारियों को बखुबी निभाना आता है।

श्री शंकरलाल सुंदरबाई साशुन जैन महिला कॉलेज में सोमवार को शाबाश (शासुन इंक्युबेशन सेंटर) के उद्घाटन के मौके पर सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैम्स के संस्थापक शंकर ने कहा कि महिलाओं की यही विद्या किसी भी उद्यम को सफल बनाने के लिए काफी हैं।

इस मौके पर मौजूद जियस करियर एंड परफार्मेंश कोच प्राइवेट लिमिटेड की विजयालक्ष्मी राव ने कहा कि महिलाओं को होमोप्रेनर बनने पर जोर देना चाहिए। उनका मानना है कि महिलाएं घर के काम के साथ उद्यम स्थापित कर सफल हो सकती हैं। अपने अंदर की बेहतरीन कला को पहचान कर महिलाओं को उसी क्षेत्र के व्यवसाय में प्रवेश करना चाहिए। एसे में उनके सफलता के अवसर ज्यादा होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज और कैटेलिस्ट फॅर वुमन इंटरप्रनरशिप (सीडब्लुई) के साथ एक करार भी किया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा. बी. पूर्णा, कॉलेज के सचिव अभय कुमार श्रीश्रीमाल, सुचित्रा ईश्वर समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *