दिवाकर अरोदित्या, आईएनएन/ग्वालीयर, @Infodeaofficial
इंदौर में मध्यप्रदेश सरकार के लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्टार्टअप इंडिया यात्रा के फाइनल में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के स्टार्टअप आईडिया को द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था जिसमें चयन के बाद इंदौर में आयोजित फाइनल में एमिटी यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र सिद्धार्थ तोमर और दिवाकर अरोदिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुस्कार के तौर पर पचास हजार रुपये की धनराशि एवं नीति आयोग द्वारा संचालित अटल इनक्यूबेशन सेंटर से 3 इंन्क्युबेशन आफर भी प्राप्त हुए हैं, जिसमें प्रतिष्ठित भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (भोपाल) भी शामिल है। गीले कचड़े के शीघ्र निपटान पर केंद्रित इस प्रोजेक्ट को इंदौर स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के सी.ई.ओ श्री रोहन सक्सेना एवं लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के नोडल ऑफिसर श्री वी.सी दुबे द्वारा भी सराहा गया। इस आयोजन में पूरे प्रदेश से 130 टीमें सम्मिलित हुई और 3 दिवसीय प्रशिक्षण और पिटचिंग कार्यशाला भी आयोजित हुई।
छात्रों की इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल वी.के शर्मा (AVSM) से.नि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करने हेतु कई मौके उपलब्ध कराए जाते हैं साथ ही उन्होंने आज के समय में स्टार्टअप कल्चर के महत्व को हर छात्र तक पहुंचाने की जरूरत पर जोर दिया।
बायोटेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजेश सिंह तोमर ने भी स्टार्टअप के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा हमेशा छात्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाता है। साथ ही उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
Leave a Reply