बीपीएससी की परीक्षा तय समय पर ही होगी: बीपीएससी
आईएनएन/पटना, @Infodeaofficial
बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर इस बार जबरदस्त हंगामा हुआ. नॉर्मलाइजेशन से लेकर परीक्षा कैंसिल होने तक की अफवाह के कारण छात्रों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, इसे लेकर राजनीति भी जमकर हुई है. मगर बीपीएससी ने साफ कर दिया है कि परीक्षा तय समय पर ही होगी.
बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर कई तरह की अफवाह फैली. नॉर्मलाइजेशन से लेकर परीक्षा कैंसिल होने तक की बात सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही है. हालांकि, अब आयोग ने सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. बीपीएससी के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर को ही किया जाएगा.
13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होना है. इसकी तैयारियों को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि 900-925 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली है. परीक्षा में 4.83 लाख छात्र उपस्थित होंगे. परीक्षार्थियों पर नजर रखने के लिए 30 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी, जैमर भी लगाए जाएंगे. आईडी प्रूफ के अलावा उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक की जांच की जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा कि 70वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए 23 सितंबर को विज्ञापन जारी हुआ था. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 28 सितंबर से 18 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया था. लेकिन अभ्यर्थियों के हित में इसे चार नवंबर तक विस्तारित किया गया था. इस अवधि में चार लाख 80 हजार आवेदन आए. इसमें अंतिम चार दिनों में एक लाख 30 हजार आवेदन आए. ऐसे में अब फिर से फॉर्म भरने का डेट देने का सवाल नहीं उठता है.
राज्य सरकार भी परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की तैयारी में है. बिहार सरकार के मंत्री नितीन नवीन ने कहा कि सरकार छात्रों के साथ है. मगर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष ने बीपीएससी परीक्षा को लेकर शुरू हुए बवाल को भुनाने की पूरी कोशिश की. मगर, आयोग के एक्शन के कारण उनकी मंशा पूरी नहीं हो सकी. इस बार परीक्षा का आयोजन भी कड़ी निगरानी में किया जाएगा.