चेन्नई; विंग्स टु फ्लाई प्रतियोगिता में चुने गए चेन्नई महानगर निगम द्वारा संचालित स्कूल के आठ विद्यार्थी नासा की सैर कर सकेंगे ।ये आठों विद्यार्थी पहली बार विश्व के सबसे शक्तिशाली देश का भ्रमण करेंगे। इन आठों विद्यार्थियों के नाम आधवन, गोपिनाथ, कव्यांजली, रेश्मा कुमारी, प्रेमा, राजकुमार, सुभाष जे. और योगेश जी. हैं। चेन्नई महानगर निगम के आयुक्त डी. कार्तिकेयन और उपायुक्त महेश्वरी रविकुमार ने इन विद्यार्थियों का सम्मान किया। निगम और रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में निगम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए ‘विंग्स टू फ्लाई नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ये आठ विद्यार्थी विजेता रहे। विंग्स टू फ्लाई के चेयरमैन महेश पट्टाभिरामन ने कहा कि ये आठों विद्यार्थी पहली बार अमेरिका जाएंगे और वहां जाकर वहां की संस्कृति और तकनीकी के बारे में जानकारी लेंगे। इस सैर के अनुभव को ये विद्यार्थी अपने संबंधित स्कूलों के विद्यार्थियों से साझा करेंगे और जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी इस सैर का लाभ मिलेगा। आरसीएमई के अध्यक्ष बीएस पुरूषोत्तमन का कहना है कि हमने तीन साल पहले इस परियोजना की शुरूआत की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबों और क्लासरूम से बाहर की जानकारी के बारे में जागरुक करना।
Leave a Reply