कैंपस प्लेसमेन्ट शुरू एसआरएम इन्सटीट्यूट ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलोजी में

छात्रों को जानी-मानी कंपनियों से मिले 3000 से अधिक ऑफर

 एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037

किसी भी अन्य प्रतिष्ठित संस्थान की तरह एसआरएम इन्सटीट्यूट ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलोजी भी मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से अपने छात्रों को प्लेसमेन्ट देने में पीछे नहीं है। पिछले साल तकरीबन 540 कंपनियों ने हज़ारों छात्रों को नौकरियां दीं, जबकि पूरे आईटी सेक्टर में बहुत कम भर्तियां हो रहीं थीं। जानी-मानी आईटी कंपनियों जैसे इन्फोसिस, टीसीएस, काग्निजेंस और विप्रो ने रिक्रूटमेंट प्रोग्राम के पहले ही दिन

तीन हज़ार से अधिक ऑफर दिए
o इन्फोसिस- 1185
o टीसीएस- 985
o काग्निजे़न्ट- 648
o विप्रो- 202

पारम्परिक कंपनियों जैसे टीसीएस, विप्रो, सीटीएस, एल एण्ड टी आदि ने 2 सितम्बर को भर्ती प्रक्रिया शुरू की। ड्रीम जॉब कैटेगरी में टीसीएस डिजिटल ने 62 छात्रों को नौकरियां दीं और इन्फोसिस ने भी 64 ऑफर दिए। 15 ताईवानी कंपनियों ने भी परिसर में आयोजित नौकरी मेले में हिस्सा लिया, जिसे TAITRA (Taiwan External Trade Development Council) का समर्थन प्राप्त था।

परिसर में हुई भर्तियों के कुछ मुख्य बिंदु
 माइक्रोसॉफ्ट ने 38.5 लाख प्रतिवर्ष पर छात्रों की भर्तियां की।
 एम जॉन ने 28 लाख प्रतिवर्ष पर 15 सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट इंजीनियर्स को नौकरियां दीं।
 बैंगलुरू के स्टार्ट-अप उड़ान डॉट कॉम ने 18.5 लाख प्रति वर्ष पर 3 छात्रों को नौकरियां दीं।
 नॉटानिक्स ने 18.1 लाख प्रतिवर्ष पर 2 सिस्टम डेवलपमेन्ट इंजीनियरों को नौकरियां दीं।
 एसएपी लैब ने 17 लाख प्रतिवर्ष के पे स्केल पर एम.टेक के 1 छात्र को नौकरी दी।

भर्ती प्रोग्राम अब 10 महीने के लिए खुला है जिसमें छात्र अपनी पसंद की नौकरी पा सकते हैं। एसआरएम युनिवर्सिटी के बारे मे: एसआरएम इन्सटीट्यूट ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलोजी (जिसे पहले एसआरएम
युनिवर्सिटी के नाम से जाना जाता था) भारत के टॉप रैंकिंग विश्वविद्यालयों में से एक है जिसके सभी परिसरों में 38000 से अधिक छात्र और 2600 से अधिक फैकल्टी सदस्य हैं। युनिवर्सिटी इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट, मेडिसिन, हेल्थ साइन्स, साइन्स एवं ह्युमेनिटीज़ में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट एवं डाक्टोरल प्रोग्राम पेश करती है।

इसकी स्थापना 1985 में मद्रास युनिवर्सिटी के तहत कट्टनकुलथुर में एसआरएम इंजीनियरिंग काॅलेज के रूप में हुई। एसअरएम युनिवर्सिटी के 8 कैम्पस हैं। इनमें से 4 तमिलनाडू, कट्टनकुलथुर, रामापुरम, वड़ापलनी, तिरूचिरापल्ली में तथा अन्य दिल्ली-एनसीआर, सोनीपत, गंगटोक एवं अमरावती में हैं। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलोजी युनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा अनुमोदित है और इसे नेशनल असेसमेन्ट एण्ड एक्रेडिटेशन काउन्सिल द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *