एनआईटी कुरुक्षेत्र में चार दिवसीय ‘confluence’ का आयोजन
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
एन आई टी कुरुक्षेत्र में चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘confluence’ का आयोजन किया जा रहा है। 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित इस उत्सव में कई प्रदेशों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। एन.आई.टी. कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ.प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि यह सांस्कृतिक उत्सव चार दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं और बहुत आनंद उठा रहे हैं।
एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्रोफेसर योगेश अग्रवाल ने कहा कि यह एक बहुत सुंदर आयोजन है जिसमें विद्यार्थी रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन से उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही प्रबंधन सीखने का अवसर भी मिल रहा है।
उत्सव में छात्र-छात्राओं में रचनात्मक अभिरुचि के लिए कई प्रतियोगिताएं रखी गई हैं । उत्सव में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों ने कहा कि यह आयोजन हमारे लिए बड़ा महत्वपूर्ण है। मनोरंजन के साथ ही हमें इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है।