उद्यमिता से जोखिम लेने की योग्यता आती है

उद्यमिता से जोखिम लेने की योग्यता आती है। हर व्यक्ति की इसके बारे में अपनी अलग—अलग राय हो सकती है।

श्रेया जैन, आईएनएन/चेन्नई, @shreyaj44299583 

 

में समय की महत्ता को समझना चाहिए। लिबाजार 2018 इतु नम्मा चेन्नई तिरुविझा के उद्घाटन के मौके पर मा फोई मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स की सह संस्थापक लता पांडियराजन ने कहा कि अधिकांश लोग नौकरी पाकर खुद को सामाजिक परिवेश में एक स्थिर जींदगी के लिए लगे रहते हैं। बहुत कम ही एसे लोग है जो अपना कुछ शुरू करने का साहस कर पाते हैं और उसमें सफल होते हैं।

लिबाजार 2018 महिला सशक्तिकरण पर पर ध्यान देते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। लिबा के मार्केटिंग क्लब मार्क इट का इसमें काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन कॉलेज में चौथी बार किया गया था जिसमें उद्योग से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया गया।

इसके अलावा प्रयोग, प्रतिस्पर्धी विश्लेषण तथा ग्राहक की समझ विकसित की गई। इस मौके पर टीवीएस ऑटोमोबाइल सोल्यूशंस की मार्केटिंग हेड वानी एय्यर भी उपस्थित थी। इस दौरान करीब 50 स्टाल लगाए गए। इस मौके पर विद्यार्थियों व शिक्षकों समेत करीब 2,000 लोग उपस्थित थे। इस दौरान ड्राइंग, क्विज प्रतियोगिताएं, नृत्य, फैशन शो भी आयोजित की गई। इस मौके पर एक्टर कादिर भी उपस्थित थे। इससे पहले एंजेल्स ऑफ मरीना एनजीओ के साथ मिलकर लिबा के 100 विद्यार्थियों ने बेसंत नगर स्थित इलियट बीच की सफाई की।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *