आईआईटी मद्रास में प्लेसमेंट हुआ शुरू

गुगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपल, एयरबस, मेकेंजी ने हिस्सा लिया

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

ईआटी मद्रास में प्लेसमेंट राउंड शनिवार से शुरू हो गया। इसके पहले चरण के पहले दिन कंपनियों ने 85 ऑफर दिए हैं। जिसमें 6 अंतरराष्ट्रिय ऑफर भी शामिल हैं। शनिवार को शुरू हुए इस प्लेसमेंट राउंड में माइक्रोसॉफ्ट, गुगल, युबर, टेकस इंस्ट्रुमेंट, गोल्उमैन सैच्स, आईटीसी लिमिटेड, रुब्रिक, नॉटिक्स टेकनोलॉजी और एपल जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ईसरो) और ऑयल एंड नैचुरल गैस कोरपोरेशन (ओएनजीसी) ने तीन चार प्रत्याशियों का चयन कर रखा है। जिसके बाद यह संख्या 12 हो जाती है।

सुबह 7 बजे से शुरू हुआ प्लेसमेंट दोपहर के 2 बजे तक चला। प्लेसमेंट में 32 जाब प्रोफाइल के लिए 19 कंपनियों ने हिस्सा लिया। माइक्रोसॉफ्ट ने तीन प्रोफाइल के लिए सबसे ज्यादा 25 ऑफर दिए। उसके बाद गोल्डमैन सैच्स और एपल ने सबसे ज्यादा ऑफर दिए। वहीं दोपहर के 4 बजे से 11 बजे तक चले प्लेसमेंट में 48 जाब प्रोफाइल के लिए 23 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

जिनमें एयरबस, शेल, जेपी मोर्गन, स्टार इंडिया, इंटेल, कुआलकोम और जेनरल इलेक्ट्रिक शामिल हैं। आईआईटी मद्रास के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के सलाहकार प्रोफेसर मनु संथानम ने कहा कि इस साल प्लेसमेंट के लिए विभिन्न विभागों से 1,300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 490 प्रोफाइल के लिए 326 कंपनियां इस बार कैम्पस प्लेसमेंट में हिस्सा लेंगी। यह प्लेसमेंट 8 दिसम्बर तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *