आईआईटी मद्रास ने अबतक प्लेसमेंट रिकार्ड तोरा

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

ईआईटी मद्रास ने प्लेसमेंट रिकार्ड में अबतक के पूराने रिकार्ड को पिछे छोड़ दिया है। इस बार के प्लेसमेंट फेयर के फेज वन जो कि 1 से 8 दिसम्बर तक चला उसमें 195 कंपनियों ने 888 ऑफर दिए जबकि अभी दूसरा चरण बांकी है। प्लेसमेंट फेयर का दूसरा चरण अगले साल जनवरी में होगा।

आईआईटी मद्रास के प्लेसमेंट विभाग के सलाहकार प्रोफेसर मनु संथानम ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार का प्लेसमेंट काफी अच्छा रहा। समयावधि कम होने के बावजूद भी इस बार प्लेसमेंट रिकार्ड एक हजार से उपर रहा। इस बार कम्प्युटिंग और एनालाइटिक सेक्टर के विद्यार्थियों की डीमांड ज्यादा रही है। हम अगले चरण में और अच्छे परिणामों की अपेक्षा कर रहे हैं। इस बार टॉप रिक्रुटर्स में माइक्रोन टेक्रोलॉजी इन्क, इंटेल टेक्रोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, माइक्रोसाफ्ट, सिटिबैंक, कुआलकोम, ईवाई, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन आदि हैं।

अगर इसमें १३६ प्रीप्लेसमेंट ऑफर जोड़ दिए जाय तो यह आंकड़ा कुल मिलाकर 1,024 हो जाता है। पिछले सालों में वर्ष 2014-15 के दौरान प्लेसमेंट रिकार्ड सबसे ज्यादा 1,019 रहा। जिसमें एमबीए का प्लेसमेंट भी शामिल है। जबकि मौजूदा साल के प्लेसमेंट रिकार्ड में एमबीए प्लेसमेंट के आकड़े शामिल नहीं है। वर्ष 2018-19 में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए करिब 1,300 विद्यार्थियों ने रजीस्ट्रेशन करवाया था। 1 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक चले प्लेसमेंट में 320 कंपनियों ने 490 जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन जारी किए हैं। अकादमिक वर्ष 2018-19 के अंतिम संमय तक 844 विद्यार्थियों को प्लेस किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *