आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
प्लास्टिक के कारण मानव जीवन को खतरा है। पृथ्वी को जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों का और उससे उत्पन समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में तमिलनाडु में प्लास्टिक प्रतिबन्ध से प्रेरणा लेकर हम राजस्थान में भी प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है।
अपने निजी दौरे पर चेन्नई आए राजस्थान के पूर्व आवास एवं शहरी विकास मंत्री प्रताप सिंह ने चेन्नई महानगर का दौरा किया और यहां राजस्थान के प्रवासीयों से मुलाकात किया। उन्होंने अपने दौरे के मुख्य पहलुओं के बारे में इंफोड़िया के टीम को जानकारी देते हुए कहा कि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण व प्रकृति के लिए खतरनाक है बल्कि मानव जीवन के लिए भी काफी खतरनाक है।
प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाकर तमिलनाडु सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। हम चाहते हैं कि राजस्थान सरकार भी इसका अनुसरण करेंगे। यहां से जाने के बाद मै स्वयं राजस्थान सरकार के पास प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की अनुशंसा करुंगा।
राजस्थान के प्रवासी लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रवासियों से आग्रह किया कि राजस्थान के विकास में वह अपनी अहम भुमिका निभाएं। राजस्थान में उद्योग-धंधों की स्थापना करें जिससे प्रदेश का विकास हो और वहां के नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जो कोई प्रवासी राजस्थानी आएगा उनके लिए उनकी पार्टी और वह स्वयं बाहें फैलाकर उनका स्वागत करेंगे। प्रवासी राजस्थानियों को अपनी संस्कृति को बचाकर रखना चाहिए और जब भी वह अपने प्रदेश को छोडक़र बाहर के प्रदेश जाते हैं तो वहां भी अपने संस्कृति की छाप से औरों को प्रभावित करने की प्रयत्न करें।
इस दौरान उन्होंने शहर के जाने-माने प्रवासी राजस्थानियों से मुलाकात किया। वही मौके पर उद्योगपति नवल राठी, राजकुमार, अशोक राठी, विनय मुनोथ समेत कई गन्यमान्य व्यक्ति शामिल हुये।
Leave a Reply