मौसम की मार से तमिलनाडु को राहत
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट हटाया
तमिलनाडु के उपर से खतरे के बादल हटते जान पर रहे हैं। मौसम विभाग ने अपने हालिया अनुमान में तमिलनाडु व उसके पड़ोसी राज्यों में भारी बारिश की सम्भावना जताई थी। इसे लेकर मौसम विभाग ने एक रेड अलर्ट भी जारी किया था। जिसे अब वापस ले लिया गया है।
मौसम विभाग के हालिया पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में ही भारी बारिश की संभावना अभी भी बरकरार है। इससे पहले आईएमडी ने सोमवार तक चेन्नई सहित तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
आईएमडी की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में राजस्व मंत्री आर.बी. उदयकुमार ने कहा था कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व बचाव उपायों पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। जिला कलक्टरों को हालात पर ध्यान रखने के निर्देश देने के साथ ही मछुआरों को आगामी कुछ दिनों तक समुद्र में नहीं उतरने की चेतावनी दी गई है।
बारिश को लेकर चेन्नई महानगर निगम की तैयारियां भी जोरो पर है। महानगर में बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति न हो इसके लिए पहले से गटर और नालों को साफ किया जा रहा है। जलश्रोतों की सफाई भी जा रही है ताकि पानी बिना किसी गतिरोध के सीधे इन जलश्रोतों में मिल जाए।