मंगलवार शाम हुई जोरदार बारिश
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
नेल्लोर में मंगलवार शाम से जमकर बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग की और से इसके बारे में पहले ही चेतावनी दी गयी थी। भरी बारिश की वजह से शहर के निचले इलाको में जलभराव की समस्या उत्पन हो गयी।
जलभराव की वजह से नालो का पानी सड़क पर आ गया और राहगीरों की मुश्किल बढ़ गयी। शहर के मुख्यमार्गो में भी जलभराव हो गया जिस से यातायात बाधित हुआ। एक तरफ करारी ठण्ड और दूसरी तरफ यहाँ बारिश लोगो को बीमारी का कारन दे रही है।
हलाकि की प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है। शिकायत मिलने पर कर्मचारियों को भेज जलनिकासी के लिए उपाय किये जा रहे है। मौसम विभाग की और से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दो या तीन दिनों तक हलकी हलकी बारिश होने की सम्भावना है।