आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
अगली पीढी को बेहतर भविष्य और वातावरण देने के लिए यह जरूरी है कि हम पेड़ लगाएं और अपनी अगली पीढी को भी पेड़ लगाने और उसको सुरक्षित रखने के बारे में जागरुक करें। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमें एक या उससे अधिक पेड़ों के साथ अपनी क्षमता के अनुसार दोस्ती करनी चाहिए और उनके देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
एमवी हास्पिटल फॉर डायबिटिज प्राइवेट लिमिटेड के डा. विजय विश्वनाथन ने बुधवार को इस मौके पर अस्पताल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
निगम, प्रशासन और सरकार के भरोसे हम इसे नहीं छोड़ सकते और यदि छोड़ते भी है तो हम ऐसा करके अपनी भावी पिढ़ी के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि हम अपने आस-पास पेड़ लगाए और उसके देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं लें। डा. विश्वनाथन ने बताया कि अस्पताल के आस-पास के इलाके में डीवाइडर के बीच और सडक़ के किनारे पेड़ उन्होंने अपने पैसे खर्च कर लगवाए हैं और उनकी देख-भाल पर 20 हजार रुपए प्रति माह खर्च करते हैं।
इस मौके पर अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मिलकर अस्पताल में पेड़ लगाए गए। पर्यावरणविद वज्रवेलु जो संकल्पतेरु पर्यावरण संगठन के तमिलनाडु प्रबंधक हैं उनका कहना है कि पिछले कुछ सालों में प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ और चक्रवात के कारण चेन्नई समेत तमिलनाडु ने कई पेड़ और वृझ खोएं है जिसकी क्षतिपूर्ती अबतक नहीं की जा सकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य बीते काफी दिनों से जलसंकट से जूझ रहा है। अगर हमे इस समस्या का स्थाई समाधान करना है तो यह जरूरी है कि हम जितनी अधिक संख्या में हो सके उतना पेड़ लगाए। इसके कई फायदे होंगे। एक तो इससे छाया मिलेगी, दूसरी गर्मी कम लगेगी, तीसरा पानी का संकट कम होगा और सबसे महत्वपूर्ण पर्यावरण स्वच्छ रहेगा।
एक्सनोरा जो पर्यावरण विषय पर काम करने वाला गैर सरकारी संगठन है उसके उत्तर चेन्नई के सचिव फतेहराज जैन ने कहा कि हम बीते काफी सालों से स्कूल और कॉलेजों में जाकर वहां के विद्यार्थियों को पेड़ के महत्व और वृक्षारोपण के बारे में जागरुक करते आ रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक भारत में हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए, इसकी संख्या जितनी अधिक हो वह और भी अच्छी है।
फतेहराज ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में उन्होंने अबतक 35 हजार पेड़ लगवाएं हैं। इसके अलावा वह टेरेस गार्डेनिंग के बारे में भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस मौके पर अस्पताल की प्रबंधक रागी, संचालन प्रबंधक सुरेश बाबु, हरिदासन, डा. लक्ष्मी मणी, रमणी, रुबी जेम्स, भुवनेश्वरी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply