बीआईएस के अधिवक्ता पैनल में शामिल हुए एम. पलनीमुत्तु

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स (बीआईएस) के अधिवक्ताओं के पैनल में अधिवक्ता एम. पलनीमुत्तु को शामिल किया गया है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स का मुख्य काम उपभोक्ता उत्पाद और सेवाओं पर निगरानी रखना और उन्हें सर्र्टीिफकेशन देना है। यह भारत सरकार के उपभोक्ता मामलात, खाद्य और जनवितरण प्रणाली मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

मद्रास हाईकोर्ट में बीआईएस के मामलों में विभाग की तरफ से पक्षकार एम. पलनीमुत्तु रहेंगे। उनको एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दक्षिणी क्षेत्र के वकील के अलावा उन्हें चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट का सलाहकार, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कानूनी सलाहकार भी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *