पेड़ों के लिए ट्री-एम्बुलेंस शुरू

आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

ब अगर पेड़-पौधों को कुछ हो जाय तो उनकी तत्काल सेवा और बचाव के लिए एक विशेष एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। विश्व पर्यावरण दिवस से पहले चेन्नई के पर्यावरणविद डा. अब्दुल गनी ने ट्री-एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की है।

उखड़े पेड़ों को दुबारा लगाने, बीज बाटने, पौध वितरण, पौध रोपण, एक जगह से दूसरे जगह पेड़ को ले जाने के लिए और मृत पेड़ों को हटाने के लिए इस सेवा की शुरूआत की गई है। अब्दुल गनी ने बताया कि वर्ष 2020 तक वह इस सेवा को देशभर में लागु करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *