59 देशों के 150 बेहतरीन फिल्मों का होगा प्रदर्शन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
16वां अंतरराष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल महानगर में 13 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल में 59 देशों के 150 बेहतर फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फेस्टिवल के प्रोगरामर एवं एडवाइजर संथानम ने कहा कि 20 दिसम्बर तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में हर बार की तरह इस बार भी तमिल फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्राप्त 20 एंट्रियों में से 12 फिल्मों का चयन प्रिव्यु कमिटि द्वारा किया गया है। सिने एप्रिसिएशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल की थीम ‘वसुदैव कुटुम्भकम है’। इसके तहत दुनियाभर की विशेष और अवार्ड विनिंग फिल्म को फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा।
यह फिल्म फेस्टिवल देवी कॉम्पलेक्स, अन्ना थियेटर, सत्यम सिनेमा, कसिनो, टेगोर फिल्म सेंटर में फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस मौके पर सिने एप्रिसिएशन फाउंडेशन के अध्यक्ष एस. कनन, सचिव रवि कोटारकरा, सदस्य शैलजा, गायत्री पुष्कर, ई तंगराज, आदि कई अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply