हिंदी नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सतीश कुमार श्रीवास्तव, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (सार्वजनिक उपक्रम) द्वारा स्थानीय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मंडपम में शुक्रवार को हिंदी नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के, मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग के, उप निदेशक डॉ. विश्वनाथ झा तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय खाद्य निगम के आंचलिक कार्यालय चेन्नई के निदेशक आर. डी. नजीम थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने नाटक के सरल एवं प्रभावी माध्यम बताते हुए कहा कि साहित्य की यह विधा समाज को सीधे-सीधे प्रभावित करती है।
इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि ने उसे सहज एवं संप्रेषणीय माध्यम बताते हुए इस आयोजन की जमकर सराहना की। अहिंदी प्रांत तमिलनाडु में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस नाटक प्रतियोगिता में मद्रास परमाणु बिजली घर, चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट, एफसीआई एवं एअरपोर्ट एथॉर्टी ऑफ इंडिया समेत सार्वजनिक उपक्रमों की कुल सात टीमों ने भाग लिया।
सर्वश्रेष्ठ थीम का पुरस्कार मद्रास परमाणु बिजलीघर को प्रदान किया गय। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य आकाशवाणी चेन्नई के हिंदी उद्घोषक उदय मेघाणी, सीआईएसएफ के कमांडेंट आशीष एवं राजभाषा विभाग के सह निदेशक राजवीर सिंह थे।