आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु हिन्दी अकादमी का वार्षिक हिन्दी समारोह 6 जनवरी को पूझल स्थित जैन विद्याश्रम में आयोजित होगा। सुबह दस बजे शुरू होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. राममोहन पाठक (वाराणसी) होंगे। अध्यक्ष डॉ. कृष्णचंद चोरडिय़ा ने बताया पाठक समारोह में विवेकानंद और भाषा चेतना पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
रिसर्च फाउंडेशन फॉर जैनोलॉजी के सहयोग से आयोजित समारोह में साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग की पुस्तक ‘मानवता का सत्कार शाकाहार’ का विमोचन किया जाएगा। इस 276 पृष्ठीय पुस्तक के 50 निबंधों में शाकाहारी जीवनशैली के मानवीय, चिकित्सीय, पर्यावरणीय आदि शताधिक पहलुओं की वैज्ञानिक मीमांसा की गई है।
विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में वरिष्ठ हिंदी प्रचारक सी.आर. सुबुलक्ष्मी और कुप्पाबाई को हिंदी प्रचार सम्मान तथा के.एस. फरहतुल्ला (कड़प्पा) को हिंदी सेवा सम्मान से नवाजा जायेगा। कोषाध्यक्ष आर. कृष्णमूर्ति ने बताया कि दूसरे सत्र में काव्य-गोष्ठी होगी, जिसकी अध्यक्षता शासुन जैन महिला महाविद्यालय में जैन विद्या विभाग के निदेशक एवं अनुभूति के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान जैन करेंगे।
Leave a Reply