हिंदी अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता रंगायतन 2018 सम्पन
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
स्थानीय एमओपी वैष्णव काॅलेज में हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर हिंदी अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता रंगायतन 2018 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगता में चेन्र्नइ के चैदह महाविद्यालयो के तकरीबन 70 प्रतियोगी ने हिस्सा लिया।
डीजी वैष्णव महाविद्यालय ने ओवरआॅल ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। डीजी वैष्णव काॅलेज के छात्र भरत कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी के खिताब से नवाजा गया। इस समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ लेखक और एएमजैन काॅलेज के पूर्व प्राध्यापक डाॅ
चुन्नीलाल शर्मा एवं प्रसिद्ध लेखिका रोचिका शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कालेज की छात्राओ द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना के बाद भाषा संकाय की अध्यक्षा डाॅ सुधा त्रिवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवमअतिथियों का परिचय कराया गया। प्रतियोगिताओ कें अंतर्गत भाषण,निबंध लेखन , कविता लेखन,लोकनृत्य और नुक्कड नाटक प्रतियोगिताये हुई। डाॅ चुन्नीलाल शर्मा और श्रीमती रोचिका शर्मा के अलावा श्रीमती अनीता सोनी , श्रीमती सरस्वती वासुदेवन और पूजा जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस मौके पर अंतर्विभागीय प्रतियोगिताओ के बीच पुरस्कार वितरित किए गए । इसमें वित्त एवं संगणन विभाग ने वरआॅल ट्राॅफी जीती।
इसी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा सुचि चैधरी ने प्रतियोगिताओ में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मिस मंजरी का खिताब जीता। महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ उत्तरा दंडपाणि ने सभी विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।