स्वास्थ्य जीवन ही सच्चा धन संचय: शिल्पा शेट्टी

आईएनएन;लखनऊ@infodeaofficial;
चेन्नई जीतो कॉनेक्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि आज की भाग दौर की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य से ज्यादा महत्व धन को देते हैं पर वह एक बात भूल जाते हैं कि स्वस्थ जीवन ही सही मायने में धन संचय है। इसलिए हम सब के लिए यह जरूरी है कि हम अपनें स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखे। हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहेंगे तो हमारा काफी पैसा दवाइयों व डाक्अरों पर खर्च हो जाएगा। अच्छा स्वास्थ्य ही सच्चा धन है।

शेट्टी चेन्नई में तीन दिवसीय जीतो कनेक्ट के अंतिम दिन रविवार को एक सत्र में बोल रही थी। कामकाजी और घरेलू महिलाओं को प्राणायाम व योग के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरुक करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि घरेलू महिलाओं को विशेषकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए क्योंकि उनके काम का समय सुबह ९ बजे से सायं ५ बजे तक का नहीं होता बल्कि उन्हें चौबिसों पहर घर की देखभाल करनी पड़ती है। एक स्वस्थ महिला ही पूरे परिवार को स्वस्थ रख सकती है। शेट्टी ने कहा, महिलाओं को सशक्त बनने के लिए यह जरूरी है कि वह स्वयं पर विश्वास करें क्योंकि पुरुष प्रधान समाज में जब तक वह अपने अधिकारों और दायित्वों के लिए स्वयं आगे नहीं आएंगी तब तक उनकी मदद के लिए कोई नहीं आएगा। उन्होंने कहा, एक सशक्त महिला ही अन्य महिलाओं को सशक्त बना सकती है। हमारी युवा पीढ़ी को गलत उदाहरणों के बजाय स्वास्थ्य के सही मायनों को समझने की जरूरत है। घर की महिलाओं की यह जिम्मेदारी है कि हम कैसे अपने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरुक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *