स्त्री-पुरुष में फर्क बीते जमाने की बात: जानकी सबेश
श्रेया जैन, आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
स्त्री-पुरुष की में फर्क बीते जमाने की बात है, अब वह जमाना है जब स्त्री-पुरुष कंघे से कंधा मिलाकर काम करते हैं। इसलिए स्त्रियों को कभी भी खुद को पुरुषों से कम नहीं समझना चाहिए। श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन महिला कॉलेज में गुरुवार को स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित कला प्रदर्शनी ‘शासुन संस्कृति’ के उद्घाटन के मौके पर प्रसिद्ध अदाकारा जानकी सबेश ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने रचनात्मक कला का विकास करना चाहिए। अपनी प्रतिभा को छिपाने के बजाय उसे निखारे साथ ही उसमें निरंतर सुधार करते रहें।
भारतीय संस्कृति और परम्परा से सराबोर इस प्रदर्शनी में विभिन्न भारतीय कलाकारों के 20 कैरिकेचर, राजस्थान के रोयाल ट्रीप के दौरान लिए गए 43 फोटोग्राफ और 50 डीजिटल पेंटिंग को दर्शाया गया। इस मौके पर कॉलेज के सचिव एस अभय कुमार जैन, अशोक कुमार मेहता, प्रिंसिपल डा. बी. पूर्णा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।