आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सारंग 2018-19 का उद्देश्य गरीब और असहाय बच्चों को वंचित सुविधा दिलाना है। इसी उद्देश्य के साथ आईआईटी मद्रास ने संस्थान के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव सारंग के लिए सोशल कैम्पेन शुरू कर दिया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मद्रास की कल्चरल एडवाइजर प्रोफेसर नंदिता दास गुप्ता ने बताया कि हम पिछले साल के मुकाबले इस बार के आयोजन में काफी जोर-शोर से लगे हुए हैं।
लर्नींग एंड एजुकेशन एक्सेसिब्लिटि प्रोजेक्ट (लीप) सारंग 2019 का ऑफिशियल सोशल कैम्पेन रहेगा। इस अभियान के तहत टीम सारंग ने कोरातुर स्थित सरकारी स्कूल में रिसाइकल पेपर द्वारा निर्मित 1,600 इकोफ्रेंडली नोटबुक वितरित किया। देश में अभी भी कई ऐसे बच्चे हैं जो संसाधन और उपकरणों की कमी की वजह से बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। लीप का मुख्य उद्देशय गरीब बच्चों के लिए इन कारकों को दूर करना है ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके।
इस मौके पर आईआईटी मद्रास की सारंग 2019 पीआर अनिकेत कामते ने कहा कि समाज के गम्भीर मुद्दे पर लोगों में जागरुकता लाने के लिए हमारी टीम हमेशा से प्रयासरत रहती है। इस साल हमारा फोकस शिक्षा पर है। इसके तहत हम लोगों से उनके खराब कागज को दान देने को कह रहे हैं। इस अभियान की शुरूआत पहले स्कुलों में की गई बाद में आईआईटी मद्रास हाल ही में इसे शुरू किया गया है।
Leave a Reply