आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन एमएसएमई विकास संस्थान गिंडी में 23 जुलाई 2018 को किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर औद्योगिक सलाहकार, एमएसएमई, श्री शिवज्ञानम ने किया।
उन्होंने तमिलनाडु जैसे हिंदीतर भाषी क्षेत्र में ऐसी रोचक और प्रेरक प्रतियोगिताएंआयोजित करने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसी प्रतियोगिताएं सरकारी कामकाज में हिंदी को बढ़ावा देने में उत्प्रेरक का काम करेंगी।
इस वाद -विवाद प्रतियोगिता का विषय था- “जीएसटी आर्थिक सुधार की दिशा मेंमहत्वपूर्ण कदम है”। इस प्रतियोगिता में चेन्नई स्थित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों के लगभग बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया और विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने विचार अत्यंत प्रभावी ढंग से रखे।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीमती वी श्रीदेवी, जीएसटी अधीक्षक चेन्नई दक्षिण, एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक (धातु कर्म) श्री शिवराम प्रसाद एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति चेन्नई के सदस्य सचिवएवं उप महाप्रबंधक(राजभाषा), द.रेलवे डॉ दीनानाथ सिंह ने निभाई।
कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों ने जीएसटी और उसके महत्व पर प्रकाश डाला एवं प्रतियोगिता के विविध पक्ष पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन भी किया। इस समिति द्वारा आयोजित होनेवाली अन्य छह प्रतियोगिताओं में से अगली ‘पुस्तक समीक्षा’ प्रतियोगिता, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 10 अगस्त को आयोजित होगी।
Leave a Reply