रेलवे की विकास यात्रा की प्रमाणिक जानकारी देगा हैरिटेज गैलरी
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
दक्षिण रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष मानसी कुलश्रेष्ठ ने मंगलवार को मुख्यालय भवन में एक रेलवे हेरिटेज गैलरी का उद्घाटन किया। इस दौरान वहां दक्षिण रेलवे के महा प्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ, अतिरिक्त महा प्रबंधक पी.के. मिश्रा समेत विभाग के कई अन्य शीर्ष अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि इस हेरीटेज फोटो गैलरी से रेल कर्मियों के अलावा आम जनता भी लाभान्वित होगी। इससे उन्हें रेलवे की विकास यात्रा की विस्तृत एवं प्रमाणिक जानकारी प्राप्त होगी।