राज्य के दस हजार पेंटरों का निशुल्क कौशल विकास

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial 

मिलनाडु कौशल विकास निगम एवं पेंट्स एवं कोटिंग्स स्किल काउंसिल राज्य भर के 10,000 पेंटरों को सशक्त बनाएंगे। इन पेंटरों को रिकॉग्नीशन ऑफ प्रायर लर्निंग का औपचारिक प्रमाणन दिया जाएगा।

पेंटरों को पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाएगा। निप्पन पेंट ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। फिर से दिए जाने वाले प्रशिक्षण से वे अपने आवश्यक कौशल को अपडेट करेंगे।

इस प्रोग्राम के लांच के मौके पर डेकोरेटिव डिविजन के प्रेसिडेंट एस.महेश आनंद, निगम की एमडी आईएएस बी.जोति निर्मलासामी, कार्यकारी निदेशक वी.विष्णु, आरडीएटी की संयुक्त निदेशक एम.शाजहान तथा पीसीएससी के उपाध्यक्ष सुरेश मोहनदास उपस्थित थे।

यह प्रशिक्षण प्रोसीड प्रशिक्षण अकादमी में निशुल्क दिया जाएगा। पेंटर इस अनुभव से और सक्षम होंगे और उद्योग जगत की जरूरतें पूरी होंगी। वे नए प्रौद्योगिकीय विकास से लैस होंगे। पहले चरण में तीन महीने में 3,000 पेंटरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *