राजभाषा हिंदी विभिन्न भारतीय भाषियों के बीच सेतु है

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

गर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), चेन्नई के तत्वाधान में एमएमटीसी लिमिटेड, चेन्नई के द्वारा एकदिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें चेन्नई में अवस्थित सभी उपक्रमों से आये कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री सायनी विल्सन, महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम और श्री शशिकांत, महाप्रबंधक, बीएसएनएल ने किया। इनके साथ एमएमटीसी लिमिटेड के अपर महाप्रबंधक श्री दीपक दुआ और डॉ. बशीर अहमद, हिंदी परामर्शदाता, नराकास भी उपस्थित थे।

इन्होंने एमएमटीसी लिमिटेड, चेन्नै की त्रैमासिक हिंदी ई-पत्रिका ‘एमएमटीसी किरण का भी लोकार्पण किया। साथ ही एमएमटीसी लिमिटेड के व्यापारिक कार्यों की प्रस्तुति श्रीमती जेनिफर डिफैवा, वरिष्ठ प्रबंधक ने की। इस कार्यशाला में तीन सत्रों का संचालन किया गया। पहले सत्र में श्री के. गणेश बाबू, उप महाप्रबंधक, इंडियन ऑयल ने राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम पर विस्तार से बात की।

दूसरे सत्र में श्रीमती सेल्वी पार्थिबन, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम ने राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम, राजभाषा रपटों के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। तीसरे सत्र में डॉ. सौरभ कुमार, उप प्रबंधक, एमएमटीसी लिमिटेड ने कंप्यूटर और मोबाईल में हिंदी के अनुप्रयोगों पर चर्चा की।

कार्यशाला के अंत में एमएमटीसी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक श्री ई. मलरवण्णन ने मुख्य अतिथि, नराकास, प्रशिक्षकों, व्यवस्थापकों और सभी उपक्रमों से आये प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *