राजभाषा हिंदी बहुत ही सरल भाषा है: अजय कुमार

आईएनएन/नई दिल्ली, @Infodeaofficial

हिंदी बहुत ही सरल, स्पष्ट और समानता की भाषा है| यह लोगों को आपस में जोड़ने का कार्य करती है| उन्होंने अंग्रेजी और अन्य भाषाओं के कुछ शब्दों को हिंदी के सापेक्ष रखकर उदाहरण स्वरुप पेश किया|

पंजाब नैशनल बैंक के चेन्नई स्थित अंचल कार्यालय, मंडल कार्यालय और आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय ने हाल ही में संयुक्त रूप से हिंदी माह 2018 का समापन समारोह मनाया| इस मौके पर मुख्य अतिथि- श्री अजय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजभाषा अपने रोजमर्रा के काम में प्रमुखता देनी चाहिए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ श्री पी.चन्द्र कुमार, उप-अंचल प्रमुख,अंचल कार्यालय, श्री एम्.एम्. थॉमस, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय चेन्नई और मुख्य अतिथि नराकास (बैंक) के सदस्य सचिव श्री अजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया|

कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य प्रबंधक- श्री परमानद गर्ग ने अपने स्वागत भाषण से आये हुए स्टाफ सदस्यों, अतिथियों एवं उच्चाधिकारियों का स्वागत किया|

मंडल प्रमुख- श्री थॉमस ने अपने भाषण में कहा कि बैंकिंग हो या कोई अन्य व्यापार, उसके विकास में राष्ट्र भाषा या राजभाषा का बहुत महत्त्व होता है और पंजाब नैशनल बैंक राजभाषा हिंदी के विकास में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है|

उप अंचल प्रमुख श्री पी.चन्द्र कुमार ने कहा कि भारत देश में जहाँ विभिन्न संस्कृति और भिन्न-भिन्न भाषा के लोग रहते हैं वहां हिंदी ही एकमात्र भाषा है जो पुरे देश को एक सूत्र में बाँधे रखती है, जो भारत के “अनेकता में एकता” का मूल आधार है|

कार्यक्रम की अगली कड़ी में पंजाब नैशनल बैंक में कार्यरत अग्नि-सुरक्षा प्रबंधक श्री ललित कुमार द्वारा स्वरचित कविताओं की पुस्तक “तुमसे दूर चला आया: कुछ यादों के संग” (काव्य संकलन) का मंचासीन अधिकारिओं द्वारा विमोचन किया गया| इस अवसर पर श्री ललित कुमार ने पुस्तक की शीर्षक कविता “ तुमसे दूर चला आया” का पाठ किया और कहा कि इस पुस्तक में कुल 60 कविताओं का संकलन किया गया है जो हर आयु-वर्ग के पाठकों के दिलों को छुएगी| यह पुस्तक चेन्नई के नोशन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई है|

तदुपरांत हिंदी माह के दौरान बैंक के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित हिंदी के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया| कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उच्चाधिकारी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद थे | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री ललित कुमार एवं श्रीमती गोमती राजा का विशेष योगदान रहा | अंत में मुख्य प्रबंधक- श्री विनय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *