भारतीय हिंदी कवि सम्मेलन में रेलवे महाप्रबंधक ने किया पुस्तक विमोचन

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial

क्षिण रेलवे मुख्यालय में अखिल भारतीय हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन की अध्यक्षता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आर.के कुलश्रेष्ठ के द्वारा किया गया।

वही दक्षिण रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मानसी कुलश्रेष्ठ बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नज़र आयी। बताते चलें कि समिति के सदस्य-सचिव डॉ. दीनानाथ सिंह ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की उपलब्धियों में आर.के कुलश्रेष्ठ के योगदान का उल्लेख किया।

ज्ञात हो कि मुख्य राजभाषा अधिकारी व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त वीरेन्द्र कुमार ने उपस्थित कवियों एवं दक्षिण रेलवे के अधिकारियों कर्मियों सहित शहर के अन्य श्रोताओं का स्वागत किया।

मौके पर कवि सम्मेलन के अवसर पर हिंदी के प्रसिद्ध  हास्य कवि  मुकेश  गौतम की उपस्थिति में उनकी तीन  पुस्तकों के तमिल भाषा में अनुवादित पुस्तकों का विमोचन किया गया। 

विमोचन सत्र के बाद कुलश्रेष्ठ  ने इसे दक्षिण रेलवे एवं नगर राजभाषा कारण समिति चेन्नई के इतिहास में एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि नराकास एवं दक्षिण रेलवे दोनों हिंदी के साथ- साथ तमिल सहित अन्य सभी भारतीय भाषाओं के प्रचार- प्रसार में लगे हुए हैं परंतु एक साथ इस मंच से तमिल में तीन-तीन अनुवादित पुस्तकों का विमोचन होना गौरव की बात है।

वही कवि सम्मेलन में कवयित्री मानसी कुलश्रेष्ठ ने ‘सत्य का मार्ग, और ‘अवकाश प्राप्ति का  अकेलापन’ जैसी अपनी कविता पाठ से दर्शकों का खूब वाहवाही लूटी। कवि डॉ. मुकेश गौतम की हास्य कविताओं ने जमकर महफ़िल लूटी दूसरे तरफ कवि ईश्वर करुण ने मंच संचालन और कविताओ श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। अंत में दक्षिण रेलवे के राजभाषा अधिकारी ए श्रीनिवासन ने धन्यवाद ज्ञापन कर इस कवि सम्मेलन सह पुस्तक विमोचन समारोह का समापन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *