बैंक ऑफ इंडिया मना रही राजभाषा माह
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 15 अगस्त 2018 से 14 सितंबर 2018 तक हिन्दी माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 21-08-2018 को बैंक ऑफ इंडिया, चेन्नई अंचल के आंचलिक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बैंकिंग शब्दावली प्रतियोगिता, हिन्दी सुलेख एवं तमिल सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बैंक ऑफ इंडिया की चेन्नई अंचल की शहर स्थित शाखाओं के स्टाफ सदस्यों के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी। इस कार्यक्रम में विभिन्न शाखाओं एवं अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन आंचलिक प्रबन्धक के वी प्रकाश ने किया।
उन्होने सभी से हिन्दी में काम-काज बढ़ाने का आह्वान किया।
उप-आंचलिक प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने हिन्दी माह के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पेश की ।उन्होने बताया कि हमारे अंचल की सभी शाखाओं में हिन्दी माह मनाया जा रहा है। उन्होने कार्यक्रम के सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय बैंकिंग समूह दक्षिण से पधारे उप-महाप्रबंधक शशीधरन ने हिन्दी माह के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रम पर खुशी व्यक्त किया और अंचल के प्रयास की
सराहना की।
इस अवसर पर आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबन्धक ( सीएमआरडी) बी घोलप, मुख्य प्रबन्धक (सीएमआरडी) राघवेंद्र कुलकर्णी और अंचल तथा शाखाओं के अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी बृजनंद विश्वकर्मा ने किया।