दो दिवसीय ‘हिंदोत्सव-2018 हुआ आगाज!
आईएनएन, चेन्नई;
कॉलेज जीवन में अध्ययन और आनंद दोनों शामिल हैं। हिन्दुस्तान कॉलेज ऑफ आट्र्स एंड साइंस के तत्वावधान में मंगलवार को दो दिवसीय मेगा इंटर-कॉलेजिएट सांस्कृतिक उत्सव ‘हिंदोत्सव-2018Ó समारोह के उद्घाटन के मौके पर कॉलेज महाप्रबंधक डा. सुसान मार्तंडन ने कहा कि अन्य गतिविधियां कॉलेज जीवन का हिस्सा होती हैं, इसलिए हमें छात्रों को वे अवसर देने चाहिए जिसके लिए वे योग्य हैं। छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के उद्देश्य की शुरुआत हुई जिसमें विभिन्न कॉलेजों के करीब चार हजार विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।
उपनिदेशक डा. वीजे फिलिप, प्रिंसीपल डा. एस. तिरुमगन, वाइस प्रिंसिपल सेम्युअल संपत कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनेत्री पार्वती नायर ने किया। समारोह के पहले दिन विजय टीवी फेम वीजे एंड्रयूज ने शो पेश किया। इस मौके पर एडॉप्ट ट्यून, आरजे हंट, लाइट म्यूजिक, रैंप वॉक, रंगोली, फेस पेंटिंग और नेल आर्ट आदि के अलावा बॉडी बिल्डिंंग, एडजेप, ग्रुप डांस, पोस्टर डिजाइनिंग, सब्जी सजावट, फोटोग्राफी आदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।